रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार की रात रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायगढ़-हमीरपुर मार्ग के संबलपुर गांव के पास शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 से 35 साल रायगढ़ की तरफ से हमीरपुर की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान सड़क किनारे ब्रेक डाउन अवस्था में खड़े ट्रेलर को युवक देख नहीं पाया और सीधे उसमें जा घुसा। इस घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि हादसे में युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृत युवक की शिनाख्त की जा रही है।