रायपुर । लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा निगम चुनाव की तैयारी में जुट गई है। ऐसी स्थिति में भाजपा के कुछ दिगज्ज नेता रायपुर दक्षिण के साथ साथ महापौर के लिए संभावना तलाश रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे का नाम सामने आया है। सांसद सुनील सोनी को भी इसका एक प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
हालाकि संजय श्रीवास्तव और सुनील सोनी फिलहाल बृजमोहन अग्रवाल के जीतने पर खाली होने वाली उनकी दक्षिण की सीट पर दावेदारी जमाए हुए हैं। अगर उन्हें मौका नहीं मिलता है तो महापौर के लिए उनकी दावेदारी पुख्ता हो जाएगी ।
हालांकि यह नेता फिलहाल इस बारे में बोलने से बच रहे हैं। जिस तरह के हालात नज़र आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में शहर की सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी में घमासान हो सकता है। इस बारे में डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि लोकसभा चुनाव निपटने के बाद पार्टी नगर निगम चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी। सरकार ने इसकी प्लानिंग कर ली है।
इधर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है, लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद नगरीय निकाय, पंचायत, मंडी, सोसायटी के सारे चुनाव आएंगे, सभी का कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह डट कर मुकाबला करेगी । 3-4 महीनों में भाजपा की सरकार ने जो काम किया है उसको प्रदेश की जनता ने देख लिया है। शहर की जनता ने देख लिया है। शहर में जितनी समस्या है, उतनी समस्या पहले नहीं रही है,आने वाले शहरी चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतकर आएगी ।