छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

बसना। सोमवार को भाजपा मंडल का विस्तृत कार्यसमिति बैठक रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में सम्पन्न हुआ। बैठक मे सर्व प्रथम समस्त पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वन्देमातरम गीत के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष माधव साव द्वारा प्रस्तावना भाषण दिया गया,शोक प्रस्ताव लेकर मंडल के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक लक्ष्मीनारायण आर्य द्वारा मंडल के समस्त मृतात्मा जनसंघी कार्यकर्त्ता के प्रति संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का (मौन धारण) श्रद्धांजलि दिया गया।
सत्र के उद्घाटन भाषण मंडल गढ़फुलझर महामंत्री प्रहलाद साहू के द्वारा किया गया एवं माननीय नरेंद्र मोदी के तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव मंडल महामंत्री नरेंद्र साहू पेंटर द्वारा किया गया उक्त वाचन पर समर्थन हीरालाल साव ने किया । आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के विषय में पंचायत से पार्लियामेंट तक विषय पर जितेन्द्र त्रिपाठी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिस प्रकार विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव लड़कर कार्यकर्ताओं ने विधायक और सांसद बनाया है ठीक उसी प्रकार त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में पंच सरपंच, पार्षद, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और अनेक टिप्स दिए।राजनीतिक प्रस्ताव जिला संयोजक नवीन कुमार साव के द्वारा वाचन किया गया जिसका समर्थन भाजयुमो उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किया ।

माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य बिंदु का वाचन मंडल प्रभारी मंत्री प्रधान ने पढ़कर सुनाया,लोकसभा चुनाव विश्लेषण विधानसभा संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. एन.के.अग्रवाल द्वारा किया गया,आगामी कार्ययोजना का वाचन क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती पांडे द्वारा किया गया तत्पश्चात आभार भाषण बसना विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा नरहरी पोर्ते द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रगान गाकर उक्त बैठक संम्पन्न हुआ।

बैठक मे मुख्य रूप से मंडल गढ़फुलझर के सह प्रभारी झनकराम चौधरी,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. सोमनाथ पांडे ,भाजयुमो अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,अनुसचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नरहरी पोर्ते ,किसान मोर्चा अध्यक्ष तेजेन्द्र पटेल ,पिछड़वावर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई ,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामकुमार चौहान ,मंडल उपाध्यक्ष सुन्दरमणी मिश्रा ,मंडल मंत्री द्वय देवप्रसाद चौहान , गौरचन्द प्रधान ,भाजयुमो उपाध्यक्ष योगेश साहू , भाजयुमो महामंत्री राजेश कुमार साव ,अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री बाबूलाल कांशी ,मंडल उपाध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर ,हरजिंदर सिंह,रुषीराम साव,अजय बारीक,सियालाल रणबीरा, प्रहलाद बारीक,निराकार साव,रतन दास वैष्णव, मुरलीधर नायक,गजानन पांडे,राजेश कुमार साहू,कृष्ण चंद भोई,तरुण कुमार,खितिपति पटेल, संजय नायक,महेंद्र प्रधान,सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker