छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा को जनमानस से मिल रहा आशीर्वाद ….

दीपेश निषाद ,धमतरी। भारतीय जनता पार्टी नगरी नगर पंचायत अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा को पार्टी ने मैदान में उतार दिया है। बता दे की छाबड़ा लगातार जनता से संपर्क साध रहे हैं और लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं चुनावी रुझान बढ़ते हुए दिख रहा है ।चुनाव की तारीख नजदीक है मैदान में घमासान मची हुई है …

इधर कहीं ना कहीं पूर्व सभापति छाबड़ा के 10 वर्षों का राजनीतिक कार्यकाल जनता को अपनी ओर खींच रही है..पूर्व में भी बलजीत छाबड़ा का अध्यक्ष के प्रबल दावेदार के रूप में नाम सामने आया था । पर आला कमान ने या दायित्व अन्य को सौप था। जिसको सहजता से छाबड़ा ने स्वीकार कर पार्टी का झंडा उठाकर मैदान में तैनात रहे …

अब बारी स्वयं बलजीत छाबड़ा की है जिनके लिए जनता में बीजेपी के सभी ज्येष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना फील्डिंग जमाना प्रारंभ कर दिया हैं। खैर कुछ दिनों में चुनाव चिन्ह स्पष्ट कर दिया जाएगा । उस दिन से प्रचार प्रसार आदि कार्यों में तेजी स्पष्ट देखी जा सकेगी। बलजीत छबड़ा से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मैं हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं..

पार्टी का हर कार्यकर्ता व नगर का हर वर्ग उनका समर्थन कर रहा है। मैं इस बार जनता का आशीर्वाद मिलते ही नए आयाम रचने का प्रयास करूंगा। साथ ही स्वरोजगार के विभिन्न व्यवस्थाएं करेंगे । उक्त बातें कहते हुए बलजीत छाबड़ा ने जनमानस से आशीर्वाद मांगा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker