अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

खेत के रास्ते को लेकर खूनी झड़प, तीन घायल – एक पर रापा से वार

चारभाठा/सांकरा। महासमुंद जिले के सांकरा थाना अंतर्गत चारभाठा गांव में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक पर धारदार हथियार रापा से वार किया गया है।

घटना पीड़ित कामदेव नेताम ने बताई, जो चारभाठा निवासी हैं। कामदेव के अनुसार, 11 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे उसका छोटा भाई हरीश नेताम खुद के ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा था।

रास्ते में उसे सुमित्रा खड़िया के धान बोए हुए खेत से होकर गुजरना पड़ा, जिस पर सुमित्रा खड़िया और पवन खड़िया ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी।

कुछ ही देर में कुमार खड़िया, रघुवीर खड़िया और अमृत खड़िया भी मौके पर पहुंचे और हरीश को लाठी, डंडे और मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आए कामदेव और उसके पिता ज्ञान प्रसाद नेताम को भी निशाना बनाया गया।

अमृत खड़िया ने कामदेव पर रापा से हमला किया, जिससे उसे सिर और पीठ में चोटें आईं। वहीं, दिनेश खड़िया, शिव मरकाम और रघुवीर खड़िया ने डंडे और लात-मुक्कों से पिता-पुत्र को पीटा।

इस हमले में हरीश नेताम को पीठ, कमर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि ज्ञान प्रसाद नेताम को भी पीठ व कमर में चोट के निशान हैं। घटना की सूचना गांव के निरंजन यादव और रूपेश भोई को दी गई, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker