अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

रायपुर : 55 वर्षीय महिला की नग्न अवस्था में मिली लाश, हत्या और दुष्कर्म की आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है।

वार्ड क्रमांक 14, नेवरा निवासी 55 वर्षीय महिला क्षिता निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव नग्न अवस्था में चादर से ढंका हुआ उसके घर में पाया गया, जिससे यह मामला और भी गंभीर और जघन्य बन गया है।

पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है और संभव दुष्कर्म की आशंका को भी खारिज नहीं किया गया है।
मृतका क्षिता निर्मलकर का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा।

उनके पति कुमार निर्मलकर ने उन्हें कई वर्ष पहले छोड़ दिया था, जिसके बाद वह अकेली रहकर जीवन यापन कर रही थीं। उनकी एक ब्याही बेटी भी है जो अलग रहती है। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला का शव अत्यंत संदिग्ध स्थिति में नग्न अवस्था में मिला। सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी हत्या किसी भारी एवं कठोर वस्तु से की गई होगी।

पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तिल्दा थाना पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंचकर विशेषज्ञों ने घर के हर कोने की जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए।

बताया गया है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय घर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद था या नहीं।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को अत्यंत गंभीर और प्राथमिकता का बताते हुए कहा कि “इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और कानून के मुताबिक कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।” पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्य की मदद से घटना के हर पहलु की जांच की जा रही है, ताकि दोषियों को सटीक सजा मिल सके।

घटना के बाद नेवरा सहित पूरे तिल्दा क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने महिला की मौत पर गहरा दुख और नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार इस तरह की वीभत्स घटना हुई है, जिससे महिलाएं और बुजुर्ग डरे हुए हैं। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने दोषियों को जल्द पकड़ने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा देने की मांग की है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker