देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Trending

रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड-टॉलीवुड के कलाकार…

अयोध्या । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का दिन भी आ गया। समारोह में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी हिस्सा लेने के लिए आयोध्या पहुंचीं। समारोह से आलिया भट्ट से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई स्टार्स के वीडियो सामने आ रहे हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ सुपर स्टार रजनीकांत का नाम शामिल है। समारोह से लगातार वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए हुए नजर आए और लाइन में लगकर मंदिर में एंट्री ली।

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए राम मंदिर पहुंचे। सिक्योरिटी चेक के पूरे प्रोसेस के बाद इन्हें मंदिर परिसर में एंट्री मिली। वहीं अपने पुत्र अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे।

सोनू निगम ने अयोध्या में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने ‘राम सिया राम’ गाना के साथ राम मंदिर के माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया।अनु मलिक भी दर्शन के लिए पहुंचे।

बॉलीवुड के जाने- माने एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी राम मंदिर पहुंचे। उनके साथ जैकी श्रॉफ, कटरीना कैफ, विक्की जैन माधुरी दीक्षित, डॉक्टर नेने, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए।

Related Articles

One Comment

  1. This piece really resonated with me. The analysis was spot-on. Looking forward to discussing this with you all. Check out my profile for more interesting cont

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker