रायपुर । मजदूर दिवस के दिन जनसेवा में लगे रहने वाले जननेता मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन है। बीती रात से ही उनके निवास पर जन्मदिन की बधाई देने भाजपा कार्यकर्ताओं, उन्हें चाहने वाले नागरिकों, पारिवारिक लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान दर्जनों केक काटे गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी की तरफ से 65 केक कटवाए गए। मिठाईयां बांटी गई और बृजमोहन अग्रवाल को बधाईयां दी जाती रही। इतना ही नहीं बृजमोहन अग्रवाल के चाहने वालों ने राजधानी रायपुर में जगह जगह विशेष आयोजन किए।
चंगोराभाठा में बृजमोहन अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया। तो वहीं सिविल लाइन मंडल के अंतर्गत पं. भगवती चरण वार्ड के बैरनबाजार हनुमान मंदिर के पास बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर शरबत वितरण किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आकाशवाणी काली मंदिर में उनकी दीर्घायु जीवन के लिए हवन पूजन किया गया।