CG NEWS : रायपुर से बृजमोहन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, देखें प्रत्याशियों की लिस्ट…
भाजपा ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया
रायपुर। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया।
विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, कोरबा से सरोज पांडेय, राजनांगाव से संतोष पांडेय, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बस्तर से महेश कश्यप, जांजगीर-चांपा से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, कांकेर से भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया गया है