2000 वर्गफीट पर निर्मित अवैध व्यावसायिक निर्माण पर चला बुलडोजर
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर में जोन क्र. 7 के आने वाले तात्यापारा वार्ड क्र. 37 के अंतर्गत रामसागरपारा, बम्लेश्वरी मंदिर के पास श्रीमती ममता लखवानी द्वारा नगर निगम से अनुमति के विपरीत लगभग 2000 वर्गफीट पर व्यावसायिक निर्माण कराया गया था, जिसे नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धाराओं के तहत प्रथम नोटिस धारा 293 (1) (11) व 302, द्वितीय नोटिस धारा 307 (2) (अ) एवं अंतिम तृतीय नोटिस धारा 307 (3) नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्यवाही करते हुए आज पुलिस बल एवं नगर निगम के टीम के साथ संयुक्त रूप से अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में भवन के द्वितीय तल के स्लैब को तोड़ा गया। इसके साथ ही निर्माणकर्ता द्वारा उक्त भवन का राजीनामा कराये जाने हेतु समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करने हेतु 3 दिवस का समय मॉगते हुए तत्काल लिखित में जवाब इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। अतएव वर्तमान में उक्त कार्यवाही को स्थगित किया गया है। जोन 6 नगर निवेष विभाग द्वारा आज जोन के तहत चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के गोकूल नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में नाले के ऊपर अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई है। जोन की टीम ने जोन के ब्रिज नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरण पर अभियान चलाकर कार्यवाही की है। जोन 1 के क्षेत्र में नगर निवेष विभाग की टीम ने बिना अनुमति निर्माण के प्रकरण में अभियान चलाकर कार्यवाही की है। नगर निवेष विभाग द्वारा आज अभियानपूर्वक कार्यवाही के तहत जोन 4 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन क्षेत्र में हिन्दू हाई स्कूल के पास अभियान चलाकर ठेले की जप्ती की कार्यवाही की । सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाया गया। गोल चैक के पास चूना मार्किंग की कार्यवाही की गई। जोन 3 द्वारा बलौदाबाजार मेन रोड में अभियान चलाया गया। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के तहत मरीन ड्राइव तेलीबांधा में 5 ठेले हटाकर जप्त किये गये एवं शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 में बीटीआई के सामने और महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 में लोधी पारा चैक के पास अस्थायी ठेले को हटाकर सामग्री जप्त की गई। जोन 4 द्वारा कालीबाडी मुख्य मार्ग में अभियान चलाया गया। जोन 8 ने रिंग रोड क्षेत्र में अभियान चलाकर ठेले हटाने की कार्यवाही की । नगर निवेष विभाग में जीई रोड में महावीर पार्क अनुपम गार्डन से साइंस कालेज तक अभियान चलाकर सडक को अवैध कब्जो से मुक्त कराने कार्यवाही की एवं मंगल बाजार क्षेत्र में चूना मार्किंग की कार्यवाही की गई। हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 में जीई रोड के किनारे शहीद स्मारक भवन के आस पास मुख्य मार्ग में अवैध रूप से लगाये गये ठेले गुमटी एवं रजबंधा मैदान क्षेत्र में कार्यवाही कर चूना मार्किंग कर मार्ग को व्यवस्थित किया गया।
जोन 2 नगर निवेष विभाग की टीम द्वारा शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 के तहत महालक्ष्मी कपडा मार्केट के शॉप नंबर 19 के मालिक रधुनाथ ड्रोलिया द्वारा बिना अनुमति किये जा रहे भवन निर्माण को रोकने 27 अक्टूबर 2023 को धारा 2093 (1)(2) व 302 के तहत प्रथम नोटिस दिया गया नोटिस उपरांत निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर निर्माणकर्ता को धारा 307 (2) अ के तहत दूसरी नोटिस 7 नवंबर 2023 को दी गई। दूसरे नोटिस उपरांत भी निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण बंद नहीं किया गया जिस पर धारा 307 (3) के तहत अंतिम 24 नवंबर 2023 को दिया गया। इसके बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाने पर निर्माणकर्ता को स्वत: अवैध निर्माण हटाने अंतिम अवसर देते हुए अंतिम सूचना पत्र 22 दिसम्बर 2023 को दिया गया। अंतिम सूचना पत्र के बाद भी अवैध निर्माण न हटाये जाने पर जोन क्रमांक 2 के जोन कमिष्नर के निर्देषानुसार आज जोन 2 नगर निवेष विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई । जिस दौरान संबंधित भवन स्वामी द्वारा बिना अनुमति किये गये भवन निर्माण का राजीनामा नियमानुसार करने हेतु आवेदन जोन कार्यालय में जमा कर दिया गया।