छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कोरबा में फिर चली गोली: कारोबारी के बाद अब युवक बना निशाना…

कोरबा । कोरबा जिले में एक बार फिर से गोली चलने की घटना से हड़कप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोरबी की है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरबी चौकी के बुढ़ापारा इलाके में देर रात 24 वर्षीय कृष्णा पांडे पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। युवक बाइक से कहीं जा रहा था तभी उस पर गोली चलाई गई। गोली युवक की पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

घायल अवस्था में उसे तुरंत कटघोरा के जीवांश अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे जगह रेफर कर दिया गया है।

घायल युवक को गोली किसने मारी वह देख नहीं पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

वहीं एक दिन पहले कोरबा के एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी को भी घर में घुसकर नकाबपोश लुटेरों ने गोली मारी थी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker