बलरामपुर । बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई वहीं दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
यह पूरा मामला भूताही कैंप का है।
मिली जानकारी के अनुसार, भूताही कैंप में एक जवान ने साथियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
जबकि एक और जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।