महादेवघाट रोड में कब्जा कर व्यवसाय करने वाले व्यपारियों को हटाया
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 की टीम ने जोन क्षेत्र के तहत महादेवघाट रायपुरा मुख्य मार्ग में प्रति सप्ताह गुरुवार को सड़क पर लगाए जाने वाले सब्जी बाजार के सभी लगभग 60 सब्जी एवं लगभग 40 ठेला व्यवसायियों इस प्रकार लगभग 100 व्यवसायियों को रायपुरा मुख्य सड़क से ले जाकर महादेवघाट विसर्जन कुण्ड के समीप नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा चिन्हित वेंडर जोन में व्यवस्थित कर दिया है, इससे वहाँ के रहवासियों, वाहन चालकों, राहगीरों को यातायात जाम से हो रही असुविधा के दूर होने से तत्काल काफी राहत मिली है. नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव एवं कार्यपालन अभियन्ता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जोन 8 द्वारा रायपुरा मुख्य मार्ग में भविष्य में सड़क पर बाजार लगाया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है.
वहाँ अब तक प्रति गुरुवार को मुख्य सड़क मार्ग पर लगाये जा रहे साप्ताहिक बाजार के कारण वहाँ सड़क पर यातायात जाम होने से रहवासी नागरिकों, वाहन चालकों, राहगीरों को आवागमन में लगातार काफी असुविधा हो रही थी. प्रति गुरुवार महादेवघाट मुख्य मार्ग में सड़क पर लगने वाले बाजार के लगभग 60 सब्जी व्यवसायियों एवं लगभग 40 ठेला व्यवसायियों इस तरह लगभग 100 व्यवसायियों को विसर्जन कुण्ड स्थल के समीप चिन्हित वेंडर जोन में ले जाकर व्यवस्थित कर दिया गया है. जोन 8 की टीम की इस कार्यवाही से वहाँ के रहवासियों सहित वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क पर बाजार लगने से हो रहे यातायात जाम की समस्या से तत्काल काफी राहत जाम की समस्या दूर होने से मिली है. नगर निगम जोन 8 द्वारा भविष्य में रायपुरा मुख्य मार्ग की सड़क पर बाजार लगाया जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. भविष्य में वहाँ सड़क पर बाजार लगाये जाने की स्थिति मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी