रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा और कई निर्णयों पर मुहर लगने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार आज होने वाली बैठक में धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। नई औद्योगिक नीति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।
चूंकि एक नवंबर से इसे प्रदेश में लागू किया जाना है, ऐसे में इससे सबंधित प्रस्ताव आने की पूरी संभावना है। इसके अलावा ओबीसी आयोग के प्रतिवेदन पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
इसी के आधार पर निकायों में आरक्षण तय होना है। राज्योत्सव, धान खरीदी की तैयारी सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा संभव है।