
महासमुंद। थाना सिंघौड़ा क्षेत्र के ग्राम खरखरी में दो व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रदीप विशाल नामक युवक ने इस संबंध में थाना सिंघौड़ा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रदीप विशाल के अनुसार, दिनांक 19 जुलाई 2025 को वह सागरपाली चौक स्थित अपनी डेली नीड्स दुकान में मौजूद था, तभी पड़ोसी दुकानदार चंद्रहास प्रधान एवं निखिल प्रधान द्वारा दुकान जलाने की बात पर पूछताछ करने पर दोनों ने मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के दौरान प्रदीप के बड़े भाई संदीप विशाल एवं पिता बंशीधर विशाल भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों का आक्रोश कम नहीं हुआ और वे लगातार गाली-गलौच व धमकी देते रहे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने चंद्रहास प्रधान और निखिल प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।