देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending
देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, मथुरा-वृंदावन में भव्य झांकी
नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में धूम मची हुई है। दिल्ली-UP से लेकर मथुरा, गुजरात के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
द्वापर युग में भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की रात भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। श्रीकृष्ण का जन्म रात को हुआ था और इसलिए जन्माष्टमी रात में मनाने की परंपरा है।
मथुरा-वृंदावन समेत देशभर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मथुरा में जन्मभूमि मंदिर में कान्हा के जन्म के बाद रात 12 बजे भगवान का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा।
वहीं, गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के कपाट रात 2.30 बजे तक खुले रहेंगे।