रायपुर । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को बजट प्रस्तुत किया गया। बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बजट कुर्सी बचाने वाला बजट है।
नितीश और नायडू ने धमकाया है, उसका असर दिखा है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार बचाने के लिए समझौता किया यह स्पष्ट दिख रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने इतनी सीटें दी लेकिन दोनों राज्यों को कुछ नहीं मिला।