अपराध
CG CRIME : सागौन की लकड़ी को विभाग ने किया जप्त

धमतरी। सागौन की लकडिय़ां छिपी हुई मिली है, जिसे जब्त कर वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुटा हुआ है। बताया गया कि बुधवार को वन विभाग की टीम ने यह कार्यवाही नगरी के चुरियारा पारा में की है जहां एक व्यक्ति की बाड़ी में सागौन लकड़ी के लटठे छिपे मिले है बताया कि मौके से करीब 15 नग लकड़ी बरामद की गई है हालांकि वहां उसे किसने लाकर रखा था या छिपाया था। यह स्पष्ट नहीं है, किन्तु वह बाड़ी किसी यशवंत नामक व्यक्ति की बताई जा रही है ईधर विभाग की टीम ने लकडिय़ों को बरामद कर आगे जांच कार्यवाही शुरु कर दी है।