छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : अरुण वोरा ने भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू को लगाया गुलाल, होली की बधाई दी
Arun-Vora-by-Bhupesh-Baghel-
भिलाई। आज होली के पावन पर्व में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने निवास पहुँचकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वोरा निवास दुर्ग में भी होली का त्योहार जोरों शोरों से मनाया गया। जिसमे ब्लॉक कमिटी के अध्यक्ष,पार्षद, कार्यकर्ता, और लोग भारी संख्या में बधाइयां देने पहुँचे और एक दूसरे को होली के रंगीन रंगों में रंग कर, साथ मिलकर होली का पर्व बेहद हर्ष और उल्लास से मनाया। लगभग पिछले 5 दशकों से वोरा निवास में प्रत्येक साल होली का उत्सव इसी तरह मनाया जा रहा है।