छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : अवैध महुआ शराब पर सांकरा पुलिस की कार्यवाही, ग्रामीण गिरफ्तार
illegal-mahua-liquor-on-sank
महासमुंद। अवैध महुआ शराब पर सांकरा पुलिस ने कार्यवाही कर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी क्रम में थाना सांकरा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लारिपुर एक व्यक्ति अवैध शराब तलाब किनारे रख कर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिस सूचना पर रेड कार्यवाही कर कब्जे से 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई है। नाम पता पूछने पर अपना नाम लाल जी सिदार पिता घसिया सिदार उम्र 58 वर्ष साकिन लारिपुर बताया और शराब रखना व बेचना काबुल किया।