छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने लिया मां से आशीर्वाद, खेली होली
-Applying Gulal-CM-Vishnu
रायपुर। होली के अवसर पर पूरा देश रंगों से सराबोर है। इस अवसर पर जहां एक ओर लोग रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर आचार संहिता के बीच सियासी गलियारों में भी होली का रंग चढ़ चुका है और नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेल रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है। इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने परिवार के साथ होली मनाई। सीएम साय ने बगीया स्थित निवास पर परिवार के साथ होली का पर्व मनाया। उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम साय का पूरा परिवार होली खेलते नजर आया।