CG NEWS : जनपद पंचायत मनोरा के सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर के घर ईडी का छापा
District-Panchayat-Manora-K-C
जशपुरनगर । जशपुर जिले के मनोरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौर के सरकारी निवास पर ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छापा मारा। सीईओ के निवास पर चार सदस्यीय टीम ने 7 घंटे तक जांच पड़ताल की।
जांच और पूछताछ के बाद ईडी की टीम सीईओ राठौर को लेकर चली गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने राठौर को गिरफ्तार किया है या नहीं। ईडी की इस कार्रवाई को सीईओ के कोरबा जिले के पाली में पदस्थापना के दौरान खनिज न्यास निधि में हुई गड़बड़़ी के मामले से जोड कर देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ईडी की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे मनोरा पहुंची और जनपद पंचायत कार्यालय के पास में स्थित सीईओ राठौर के शासकीय निवास में छापा मारा। इस समय सीईओ राठौर एक घरेलू नौकर के साथ घर में सो रहे थे। घंटी की आवाज सुनकर राठौर के घरेलू सहायक ने दरवाजा खोला। ईडी की टीम में एक महिला सहित चार अधिकारी शामिल थे।
अधिकारियों ने सहायक को सीईओ को उठाने को कहा। जैसे ही राठौर उठ कर आए उन्हें अपना परिचय देते हुए टीम ने उनका मोबाइल फोन स्वीच आफ कर दिया और घर की तलाशी लेने के साथ ही दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। ईडी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल के सशस्त्र जवान भी थे। बताया जा रहा है कि तीन सुरक्षाकर्मी टीम के साथ आए थे और एक जवान स्थानीय पुलिस ने उपलब्ध कराया था। ईडी की टीम ने पूरे 7 घंटे तक सीईओ के घर के कोने कोने की तलाशी ली और प्राप्त फाइल,डायरी सहित अन्य दस्तावेजों को खंगालती रही। जांच के दौरान टीम में शामिल ईडी के अधिकारी घर से बाहर आकर फोन में बात करते रहे। दोपहर लगभग 3 बजे ईडी की टीम सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर को अपने वाहन में लेकर अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गई।