छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : नगर निगम कमिश्नर ने शहर की साफ सफाई और जन सुविधाओ का लिया जायजा
Municipal Corporation Commissioner of the city
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भ्रमण कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मिश्रा ने जी.ई. रोड के विभिन्न स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने कहा है। गांधी उद्यान में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर उन्होने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने भी कहा है ।
इसी तरह उद्यान परिसर में मॉडल स्ट्रीट वेंडिंग जोन हेतु उपयुक्त स्थल निर्धारित करने एवं कटोरा तालाब परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान जोन 4 के कमिश्नर राकेश शर्मा एवं अभियंता पदमाकर श्रीवास उप अभियंता मनीषा निराला भी उपस्थित रहे।