CG NEWS : बिलासपुर में 1101 निशान लेकर चले भक्त, गूंजा हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
bilaspur-in-1101-mark-carrying
बिलासपुर। खाटू श्याम बाबा का भव्य निशान यात्रा बुधवार को श्रीराम मंदिर तिलकनगर से निकली। 1101 निशान लेकर भक्त यात्रा में चले। धार्मिक उल्लास के बीच हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा। खाटू नरेश के इस जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।
आकर्षक झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रहीं थीं। सतरंगी फूलों से सजे भगवान खाटू श्याम के दर्शन पाने भक्त ललायित थे। बाबा श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चन करने को सड़क किनारे भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। जहां-जहां से निशान यात्रा गुजरी वहां पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव में संध्या होली खेली गई। जिसमें संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा…, कब आएगा मेरा सांवरियां…, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता…, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…, जैसे भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे। —— बाक्स आज लगेगा सवामणी भोग 21 मार्च की सुबह नौ बजे सवामणी भोग प्रसाद का वितरण होगा। उत्सव में जयपुर के कलाकार हेमलता खंडेलवाल, मास्टर सन्नी सोनी, विजय गंगवानी, बुदु म्यूजिकल ग्रुप के साथ बिलासपुर के पलाश शर्मा सुरमयी भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस उत्सव का शहरवासियों को सालभर से इंतजार रहता है।
श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य राजशी श्रृंगार किया गया। अद्भुत दरबार इत्र वर्षा छप्पन भोग महा आरती प्रसाद वितरण किया गया। श्रृंगार में ओर्केट, वैजंती, पांच रंग के गुलाब, तीन प्रकार के सेवंती, तुलसी रजनीगंधा के फूल शामिल थे।