छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : भाजपा का टिकट लौटाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का अब यूटर्न, बोले- चुनाव लड़ूंगा

bjp ticket return

पश्चिम बंगाल । आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट पाकर लौटाने वाले पवन सिंह ने अब यूटर्न ले लिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया था, लेकिन अब फिर से कह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा। पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। पवन सिंह ने लिखा, ‘मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद अपेक्षित है। जय माता दी।’ पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में इससे ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, लेकिन ंचर्चा है कि वह आरजेडी के टिकट पर बिहार की आरा सीट से मैदान में उतर सकते हैं।
अब तक यह पुष्ट जानकारी नहीं है कि पवन सिंह कहां से चुनाव लडऩे की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा का टिकट लौटाने के बाद अब उनका क्या विकल्प होगा। इस पर कयास लग रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर चर्चा तेज है। दोबारा चुनाव लडऩे के ऐलान से पहले उन्होने लिखा था, ‘अब तक जो भी किया, सब गलत लोगों के लिए किया।’ उनकी इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शायद पार्टी बदल सकते हैं। वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि उनकी आरजेडी से बात फाइनल हो चुकी है और वह आरा सीट से मैदान में उतरना चाहते हैं।
भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बंगाल की आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम था। लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया था। हालांकि कहा जा रहा है कि उनसे पार्टी आलाकमान ने ही कहा था कि वह टिकट वापस कर दें। इसकी वजह यह थी कि भोजपुरी सिंगर के तौर पर उनके कुछ गानों को लेकर टीएमसी ने आपत्ति जताई थी। उनके गानों को महिला विरोधी और बंगाल की अस्मिता के खिलाफ बताते हुए टीएमसी ने विरोध जताया था। माना जा रहा है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व ने ही पवन सिंह ने कहा था कि वह टिकट लौटा दें। इसी तरह यूपी की बाराबंकी सीट से कैंडिडेट बनाए गए उपेद्र रावत का भी टिकट वापस हुआ था। उनके एक वायरल वीडियो को लेकर विवाद चल रहा था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker