छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : महतारी वंदन योजना पर स्लोगन लिखें और इनाम जीतें…
-mahtari-vandan-plan-on-sl
रायपुर । क्या अपने शब्दों की ताकत पर आपको गर्व है। क्या आप अपनी रचनात्मकता से अपनी पहचान बनाना चाहते हैं । तो देर किस बात की है, छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग की ओर से आपको सुनहरा मौका मिल रहा है। महतारी वंदन योजना पर स्लोगन लिखें और भेजें। आपके द्वारा लिखा गया स्लोगन योजना के प्रचार-प्रसार का हिस्सा बन सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने https://forms.gle/VS{dyD~jJbrpNawf| ç लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर सबमिट करें। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च है।
विजेता को 5 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एक व्यक्ति एक ही स्लोगन भेज सकता है।