CG NEWS : रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही महिला को रौंदा, मौत
high speed in raipur
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार सुबह तिल्दा (Tilda) क्षेत्र के ताराशिव गांव में तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची तिल्दा थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल, तिल्दा के पास ताराशिव गांव में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ताराशिव गांव में तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को रौंद दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही तिल्दा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक की चपेट में आई महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया, इससे महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस महिला शिनाख्त में जुटी हुई है। इधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं इस घटना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। यह घटना तिल्दा थाना इलाके का है।