छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : वन विभाग के प्लांटेशन से खदेड़े गए अतिक्रमणकारी

Forest Department Plantation

 बिलासपुर। वनमंडल अंतर्गत तखतपुर व रतनपुर रेंज में प्लांटेशन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता की मदद ली गई। विभाग ने यह सख्ती इसलिए बरती क्योंकि अतिक्रमणकारियों को पहले समझाइश दी गई। इसके बाद नोटिस भी दिया गया। लेकिन, इसका उन पर कोई भी असर नहीं पड़ा। पहला मामला तखतपुर रेंज के गोबंद का है। यहां कक्ष क्रमांक 1577 पर विभाग ने प्लांटेशन किया है। रूखमणि बाई नाम की एक महिला ने प्लांटेशन होने के बाद भी जंगल की इस जमीन में पक्का मकान बना लिया था।
मकान पर केवल छत ढलाई का काम बाकी थी। हालांकि कहीं न कहीं यह वन अमले की निष्क्रियता का नतीजा है। लगभग मकान तैयार हो गया था। लेकिन, इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं मिली। इससे साफ जाहिर है कि वन अमला जंगल की सर्चिंग बेहतर ढंग से नहीं करता। वन अफसर भी निरीक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं। जिस समय मकान का कार्य प्रारंभ हुआ, उसी समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर ली जाती है तो लगभग मकान तैयार नहीं होता। बाद में इसकी सूचना मिली, तब जाकर उड़नदस्ता की मदद ली गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker