छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : वित्तीय अनियमितता बरतने पर तकनीकी सहायक प्रवीण गोयल पर कार्रवाई

-Financial-Irregularities-Utensils

गौरेला पेंड्रा मरवाही l जनपद पंचायत पेण्ड्रा में पदस्थ तकनीकि सहायक (संविदा) श्री प्रवीण गोयल द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतने पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आदेश जारी कर उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तकनीकि सहायक (संविदा) श्री प्रवीण गोयल के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच जिला स्तर पर गठित जांच दल द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन के तहत श्री गोयल ने प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी के दौरान कार्यालयीन आकस्मिक व्यय में भंडार क्रय नियमों का पालन नही करने और उनके प्रभार के ग्राम पंचायत बचरवार में निर्माण कार्यों में की गई वित्तीय अनियमितता की शिकायत की जांच सही पाई गई। फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं संविदा भर्ती नियम के तहत उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker