छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : सरोज पांडेय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों की होली
Saroj-Pandey-of-BJP
कोरबा। कोरबा में लोकसभा की उम्मीदवार सरोज पांडे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं, यहां सभी के साथ उन्होंने फूलों वाली होली खेली। सरोज पांडे ने कहा कि, होली का ये त्योहार खुशियां बांटना सिखाता है, अपनों के बीच जाकर होली खेलने का आनंद मैंने भी लिया। राजनांदगांव के सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर में भक्तों ने अबीर-गुलाल से होली खेली। होली के रंग में रंगे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ स्थित अपने गृह ग्राम रतनपुर में ग्रामीणों के साथ होली खेली और फाग गया। वित्त मंत्री नेता ओपी चौधरी ने रायगढ़ में आम लोगों के साथ जमकर खेली होली। उन्होंने सभी से सुरक्षित तरीके से होली खेलने की अपील भी की। बता दें कि छत्तीसगढ़ में होली की धूम जारी है। लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं।