छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : साजापहाड़ गांव में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

decorated-in-the-village

मनेन्द्रगढ़ । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहां से कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 10 किलोमीटर या उससे अधिक हो तथा पहुंच विहीन एवं दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में दुर्ग साजापहाड़ जहां पर मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। आज इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय किया गया। जिसमें 86 मरीज का जांच किया गया, जांच उपरांत निःशुल्क लैब जांच एवं निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी। इसके साथ ही ऐसे मरीज जिनको हायर सेंटर इलाज के लिए जाने की आवश्यकता थी। उनका उच्च सेंटर से समायोजन भी कराया गया। शिविर में कुल 86 मरीज ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया जिसमें से निःशुल्क लैब जांच 40 लोगों ने करवाया एवं पूरे के पूरे 86 मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया गया।
विभाग की ओर से डीपीएम सुलेमान खान की उपस्थिति में कैंप का आयोजन कराया गया। जिला प्रबंधक शहरी राकेश वर्मा के सहयोग से कैंप को सफल बनाया गया तथा कैंप में डॉ. आर.एस. यादव, फार्मासिस्ट जी.डी. हुसैन एवे राजेंद्र साहू, लैब टेक्नीशियन बंटी, ए.एन.एम किरण एवं दिव्या, आरएचओ दीपक कियोस्क, ऑपरेटर कमल एवं जुनैद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker