छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : स्कूल से स्टील रेलिंग पार, थाने में टीचर ने की चोरी की शिकायत
school-to-steel-railing-pa
जांजगीर। थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल को चोर अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोर ने गांव के शासकीय हाईस्कूल में बने अतिरिक्त कक्ष के सामने लगाए गए स्टील रेलिंग चोरी की है। करीब चार-पांच महीने पहले स्कूल परिसर पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण करवाया गया है। कक्ष के सामने चोर ने स्कूल के अंदर हाल में बनाए गए नए अतिरिक्त कक्ष के सामने दिव्यांग के लिए रैम्प बनाए गए हैं। रैम्प के एक हिस्से पर स्टील की रेलिंग लगाई गई थी। उसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। दरअसल मुलमुला थाना क्षेत्र में कबाड़ व चोरी के समानों की खरीदी-बिक्री करने वाले लोग सक्रिय हैं। इसलिए आए दिन इस क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं होती रहती है। स्कूल से रेलिंग चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस से की है।