छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : हाथी के उत्पात से स्कूलों में दी गई छुट्टी….
elephant-riot-from-school
बलरामपुर । वाड्रफनगर के ककनेसा गांव में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों की आवाजाही को देखते हुए मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है.
बीते 10 दिनों से 3 हाथियों का दल क्षेत्र में डेरा डाले हुआ है. हाथी गांव के मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो कहीं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों से बचने के लिए रिहायशी इलाके में लगातार मुनादी करा कर लोगों को सचेत भी किया जा रहा है. क्षेत्र में हाथियों के आतंक को देखते हुए ककनेसा गांव के आसपास सभी विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है. इन हाथियों ने वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में डेरा डाला हुआ है.