छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : 1 हार्डकोर ईनामी सहित 3 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

सुकमा। जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा,  सुनीत कुमार राय, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा,अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं  किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा,  अरूण कुमार, कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ, दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ,  जितेन्द्र कुमार ओझा, कमाण्डेन्ट 208 वाहिनी कोबरा के निर्देशन तथा मौली मोहन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 01 हार्डकोर नक्सली सहित कुल 03 नक्सलियों क्रमशः 01. वण्डो हिड़मा पिता स्व. नंदा (सिंघनमड़गू आरपीसी. सीएनएम अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये छ0ग0शासन द्वारा) उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेकेडवाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), 02. सोड़ी हुंगा पिता स्व. लक्खा (तुमालपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), एवं सोड़ी देवा पिता स्व. हिड़मा (अरलमपल्ली पंचायत आरपीसी. उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरलमपल्ली पटेलपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा दिनांक 15.04.2024 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। ईनामी नक्सली वण्डो हिड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ के आ-सूचना शाखा, सोड़ी हुंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 212 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं सोड़ी देवा को आत्समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी किलो टीम तथा 208 वाहिनी कोबरा की आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker