छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : 1100 से अधिक राम नवमी के ध्वजवाहकों का राम जन्मोत्सव समिति ने किया सम्मान

1100-plus-ram-na

भिलाई । श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा विगत 38 वर्षों से श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह आज आयोजित किया गया। श्रीरामनवमी उत्सव के 39 वें वर्ष के अवसर पर डिचा मण्डप सेक्टर 10 में आयोजित इस सम्मान समारोह में 1100 से अधिक ध्वजवाहकों और झांकी प्रमुखों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप समिति के संरक्षक व पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी ध्वजवाहकों का अभिनंदन-स्वागत करते हुए कहा कि सभी ध्वजवाहक बधाई के पात्र है जिन्होंने 4 दशकों की इस विशाल यात्रा में श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज को सदैव ऊंचा रखा। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा एक मु_ी दान- प्रभु श्रीराम के नाम अभियान की शुरूआत भी की गई और घरों से दान प्राप्त किया गया। यह अभियान 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें समस्त भिलाईवासियों से इस पुण्य अभियान में सहभागी बनने आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 38 वर्षों से श्रीराम जन्मोत्सव समिति लगातार शोभायात्रा निकाल रही है। इस शोभायात्रा में आज 1100 से अधिक मंदिरों, पूजा स्थलों से ध्वजवाहक भगवा ध्वज के साथ शोभायात्रा निकालते हैं। ये सभी ध्वजवाहक श्रीराम के जयघोष के साथ दशकों से भगवा ध्वज को ऊंचा रखे हुए हैं, विषम परिस्थितियों में भी कभी भी इन रामभक्तों के पांव नहीं थमें। आज रामभक्तों की एक विशाल सेना खड़ी हुई हैै जो चार दशकों की सक्रियता का परिणाम है। उन्होने कहा कि मैं समिति के सभी सदस्यों रामभक्तों को साधुवाद देता हूं जिन्होंने चार दशकों से लगातार इस श्रीरामनवमी के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। राम जोडऩे का नाम है-पाण्डेय पाण्डेय ने कहा कि राम जोडऩे का नाम है, राम का नाम पत्थर पर लिख देने और समुद्र में पत्थर से पत्थर जोडऩे से पुल बन गया था। जो राम का नाम लेता है वह तोडऩे वाला हो ही नहीं सकता और इसलिए समाज के हर वर्ग को जोड़ करके हमारी जो अपनी संस्कृति है, हम लोग की कोशिशें हैं कि हम जिस समाज, जिस सनातन धर्म में हमारा जन्म हुआ है, हमारा इस समाज से, इस भारतवर्ष के लिए, इस समाज के लिए जो हमारा कर्तव्य है, हम खुद भी करें और आने वाली पीढिय़ों को भी उससे धीरे धीरे जोड़ते जाएं। पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा विगत वर्ष चलाये गये एक मु_ी दान- प्रभु श्रीराम के नाम अभियान को इस वर्ष भी चलाया जाएगा। जिसके तहत आज इसकी शुरूआत करते हुए सेक्टर -10 के विभिन्न घरों से अन्न दान प्राप्त किया गया। समिति द्वारा सोमवार से यह अभियान वृहद रूप से चलाया जाएगा। विगत वर्ष भिलाईवासियों ने 100 क्विंटल से अधिक अनाज दान किया था। कार्यक्रम में उपस्थित राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि समिति की इन 4 दशकों की यात्रा, भव्य कार्यक्रमों, एकजुटता और समाज के लिए किये गये कार्यों का यदि श्रेय किसी को जाता हैै तो वो यहां उपस्थित रामभक्तों को जाता है। आप सभी की वजह से समिति 4 दशकों से निरंतर अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर है। जिस राममंदिर के निर्माण के उद्देश्य से समिति की नींव रखी गई थी वह उद्देश्य तो पूर्ण हो गया किंतु हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी निरंतर कार्य करना है, जो सनातन विरोधी हैं, जो राम विरोधी हैं जो लोगों को बांटने का कार्य कर रहे हैं उनके विरूद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी। राम मंदिर बनना हम सबके लिए धर्म और संस्कृति को संजोकर रखने वाली बात है और उसके साथ साथ अपने धर्म और अपने संस्कृति को बचाने वाली भी बात है। इस अवसर पर राम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने ने कहा कि आज मध्य भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में राम जन्मोत्सव समिति के श्रीरामनवमी उत्सव ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि श्रीरामनवमी का यह उत्सव करोड़ों देशवासियों के आस्था एवं प्रभु श्रीराम के प्रति अनन्य आस्था का प्रतीक है जो हमारी गौरवशाली सनातन परंपरा को जीवंत रखे है। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री अरविंद वर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, निगम नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, विष्णु पाठक, रविन्द्र भगत, लालचंद मौर्य, योगेंद्र पाण्डेय, बसंत प्रधान, महिला शाखा अध्यक्ष शीला वाघमारे , पुष्पा पटेल, मेघा कौर, गीतांजलि कौशिक, जोगिंदर शर्मा, दीपक मिश्रा, विनोद सिंह, संजय दानी, तिलकराज यादव, बी पद्मनाभम, गोल्डी सोनी, गारगी शंकर मिश्र, रिंकू साहू, संजय साहू, मुरलीधर अग्रवाल, मेवालाल यादव सहित हजारों की संख्या में रामभक्त एवं समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker