CG NEWS : 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने निकाली फ्लैग मार्च
more than 200 policemen
कांकेर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये,आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकले फ्लैग मार्च में अति.पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गिरिजा शंकर साव, एसडीओपी पुलिस मोहसिन खान, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर, एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा,तहसीलदार सुरेश राय, नायब तहसीलदार विकास जैन सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए।
पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है। अपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अपराधी प्रवृति लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का अभियान भी जारी है। बता दें कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना एवम आगामी होली और रमजान त्यौहार को अच्छे वातावरण, पारिवारिक माहौल मे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना है। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की जांच की जा रही है, अपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अपराधी प्रवृति लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जा रही है।