बालोद। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संपन्न कराने में फोर्स की अहम भूमिका होती हैल जिसके तारतम्य में बालोद में आए पैरामिलिट्री फोर्स को क्षेत्र के संबंध में जानकारी देकर नगर बालोद में फ्लैग मार्च निकाला गया जो बस स्टैंड ,परशुराम चौक , जय स्तंभ चौक ,घड़ी चौक, हलदर चौक, मधु चौक , जय स्तंभ चौक से होते हुए दल्ली चौक में समाप्त किया गया l फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रवि शंकर पांडे एवं सीआरपीएफ के 150 अधिकारी व जवान उपस्थित रहे इस दौरान प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत कैंडल मार्च में भी जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।