CG NEWS : AU Bilaspur: कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, छात्रों से की चर्चा
au-bilaspur-vice-chancellor-examination-centre
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने बुधवार को परीक्षा केंद्रों में पहुंचें। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को लेकर कक्षाओं में की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षक व परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली। परीक्षा व्यवस्था की शुचिता बनाए रखने और परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को सख्ती से रोकने स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नकल की कुप्रथा पर जीरो टोलरेंस नीति की अनुपालना कर रहा है। कुलपति ने महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने आने वाले प्रश्न पत्रों को लेकर विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य कर्मचारियों को सचेत भी किया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ में उन्होंने केंद्राअध्यक्ष एवं सहायक के केंद्राअध्यक्ष की तारीफ भी की। उन्होंने कहा आप लोग इतनी तत्परता से और अच्छी तरीके से अपनी ड्यूटी कर रहे है यह आपकी ज़िम्मेदारी के प्रति आपकी सक्रियता दर्शाता है। इसी तरह तत्परता के साथ परीक्षाएं करानी है।