छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान
महासमुंद। महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने अपने गृह ग्राम हर्राटार में मतदान किया। में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है। गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।