रायपुर। निगम ने लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। निगम मुख्यालय एवं जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ नाले के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 2.55 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा दी है। निगम के अमले ने थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से यह कार्यवाही की। यहां बनाए गए मुरूम रोड को थ्रीडी से काट, सभी प्लाटों की अवैध नींव को तोड़ा। जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
ग्रामीणों के शिकायत पर पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाईSeptember 4, 2024