CG NEWS : सीएम साय का ट्वीट : मोदीजी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन
रायपुर। पीएम मोदी के छग आगमन को लेकर सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, विकसित भारत के विश्वकर्मा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन है। छत्तीसगढ़ की जनता आज कह रही है, “मेरे वोट देने का रीज़न है क्योंकि मोदी के पास विज़न है” राजस्थान में जनसभा कर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर और छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा व महासमुंद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:45 बजे जांजगीर-चांपा में और शाम 5 बजे महासमुंद में जनसभा करेंगे।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पीएम मोदी बजरंगबली, भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए एक बार फिर से विरोधी दलों को घेरने की कोशिश करेंगे।