छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : सीएमएचओ ने स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के सभा कक्ष में बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण, गर्भवती पंजीयन, कुष्ठ मलेरिया महामारी जैसे उल्टी, दस्त से बचने के उपाय, मातृ मृत्यु-शिशु मृत्यु दर पर रोक, एच आई वी जाँच, सिकलसेल जांच, कैंसर ब्रेस्ट कैंसर, मुख कैंसर, सरवायकल कैंसर, रक्त चाप, शुगर जांच के संबंध में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु उपायों पर गहराई से समीक्षा कर निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बढ़ती गर्मी व लू से बचाव हेतु लू के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सावधानी रखने से काफी हद तक लू के चपेट से बचा जा सकता है।
लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप व शरीर में पानी की कमी है। सामान्यत: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप तेज होती है इस दौरान संभव हो सके तो धूप में जाने से बचे और पानी अधिक मात्रा में पियें। खाने में फल, जूस, दही एवं अन्य तरल पदार्थों आदि भी अधिक से अधिक मात्रा में पीने के लिये आम जनों को समझाईश दिये जाने के लिये तथा समस्त कर्मचारी को अपने मुख्यालय में रहकर ही हितग्राहियों का स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानु पटेल, डॉ दिनेश नायक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.लखन लाल पटेल, डॉ. डी.एस.पैंकरा, विकासखंड प्रबंधक अश्वनी साय, बी.डी.एम रवि चौधरी, बी.ई.टी.ओ पी.एस. पटनायक एवं समस्त सुपरवायजर, आर.एच.ओ महिला/ पुरुष तथा सी.एच.ओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker