CG News: बेमेतरा हादसे के सात पीड़ितों को कंपनी ने दिया 30-30 लाख मुआवजा
बेमेतरा। जिले के पिरदा गांव के स्पेशल ब्लास्ट (बारूद फैक्ट्री) में हुए विस्फोट के बाद लापता लोगों मुआवजे की राशि जारी कर दी गई है। कंपनी की ओर से सात पीड़ितों को 30-30 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है, जबकि अन्य लोगों को भी जल्द ही राशि जारी करने का दावा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। वहीं, शासन की ओर से दी जाने वाली पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है। सभी पीड़ितों के स्वजनों के खातों में उक्त राशि जारी की गई है।
25 मई को बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट
गौरतलब है कि 25 मई को सुबह बेमेतरा स्थित बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग लापता थे। इसी बीच दो दिनों तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद शवों के चीथड़ों को एकत्रित कर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के दामाद संजय चौधरी द्वारा डीएनए जांच से पहले ही पीड़ितों को राहत दिलवाने के लिए उक्त राशि जारी करवा दी है। इसके अलावा अन्य दो लोगाें के स्वजन 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि, परिवार के सदस्य को नौकरी और फैक्ट्री को बंद करवाने को लेकर अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं।