CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित
दुर्ग । जांजगीर-चांपा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु दुर्ग जिले से निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मी को पोस्टल डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र पोस्टल वोटिंग सेक्टर स्थापित की गई है। इसमें सुरक्षा बल/कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारी/कर्मचारी के लिए नवीन ऑडियोटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जांजगीर को सुविधा केन्द्र बनायी गई है। मतदान की तिथि 01 से 03 मई 2024 तक, प्रातः 09 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है। इसी प्रकार अनिवार्य सेवा के मतदाता कर्मचारी के लिए पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, जिला कलेक्टोरेट कार्यालय जांजगीर को सुविधा केन्द्र बनायी गई है। मतदान की तिथि 01 मई से 03 मई 2024 तक, प्रातः 09 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है। जिले के छूटे हुए अन्य मतदाता के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जिला कलेक्टोरेट कार्यालय जांजगीर को सुविधा केन्द्र बनायी गई है। मतदान की तिथि 04 मई से 06 मई 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक समय निर्धारित है।