छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : व्यय-पुलिस प्रेक्षक ने ली एफ़एसटी और एसएसटी दल की बैठक

बेमेतरा। व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पटन्नाशेट्टी (आई. आर.एस.) और पुलिस प्रेक्षक अनुपम शर्मा (आई. पी. एस.) ने रविवार को कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन -2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा,69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए गठित उड़न दस्ता (एफ़एसटी) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीं राम कृष्ण साहू सहित दल के सदस्य सहित संबंधित ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए उचित उपायों पर चर्चा की गई।
व्यापक निगरानी के बारे में भी चर्चा की गई। इस संदर्भ में एफ़एसटी और एसएसटी के द्वारा कठिनाइयों का समाधान भी चर्चा हुई। इससे लोकतंत्र के शुद्धता और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता का संरक्षण सुनिश्चित होगी। एफ़एसटी ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने निर्देश दिये। जबकि एसएसटी ने निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नए तकनीकी उपायों उपयोग करने पर ज़ोर दिया। इसके अलावा प्रेक्षकों ने निर्वाचन अवधि के दौरान सभी ल मामले को गंभीरता से लिया जाये। चेक पाइंट पर सतर्कता बरतने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये। अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने और कार्रवाही करने कहा। व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना ने अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करने कहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker