छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

cg news : प्रेरणा उत्सव में निबंध,चित्रकला, कविता पाठ का आयोजन

सरायापाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में थीम आधारित “प्रेरणा उत्सव” का आयोजन किया गया जिसमें प्रेरणा पोर्टल में पंजीकृत प्रतिभागियों ने विषय आधारित 200 शब्दों में निबंध लेखन,निर्धारित समय में ड्रॉइंग/पेंटिग एवं कविता पाठ (स्वरचित कविता) में भाग लेकर उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया जिसमें से उत्कृष्ठता के आधार पर जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव में शामिल होने मल्टी टैलेंटेड एक छात्र- अभिनंदन प्रधान एवं एक छात्रा- अनुष्का प्रधान का चयन निर्णायक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। जिला स्तर चयनितों में से एक उत्कृष्ठ छात्र एवं एक उत्कृष्ठ छात्रा बड़नगर, मेहसाना (गुजरात) की यात्रा कर मूल्य एवं अनुभव आधारित शिक्षा एवं नवाचार की सीख लेकर लाभान्वित होंगे। “प्रेरणा उत्सव” को सफल बनाने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द मोहन राव सावंत एवं पी.एम. जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली प्राचार्य प्रशांत रहाटे ने जिले के प्राचार्यों की एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देशन किया था जिसका लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ है।
प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग,शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम “प्रेरणा” के माध्यम से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नेतृत्व गुणों के साथ सशक्त बनाने और उन्हें एक सार्थक,अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है। यह भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य आधारित शिक्षा के दर्शन से विद्यार्थियों को जोड़ने की गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित है ।
बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी एवं सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल मार्गदर्शन में आयोजित स्कूल स्तरीय “प्रेरणा उत्सव” कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ एवं सह संयोजक प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी रहे। निर्णायक मंडल में प्रदीप नारायण सेठ,सुब्रत प्रधान, यशवन्त कुमार चौधरी,नेहा दास साहु,मौसमी माथुर,शिवेन्द्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े एवं अनुभवी,सहयोगी व्याख्याता लता साहु,नरेश पटेल,महेश नायक,दिनेश कर, प्रवीण तिवारी,जलंधर वर्गे,मीना एस प्रकाश, रेखा पुरोहित,उमा नायक,लक्ष्मी चौधरी, हरीश चौधरी,ज्योति सलूजा,मंजिला चौधरी,हिमाद्री प्रधान,गजानंद प्रधान,गुलाब चौहान, अक्षय भोई आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker