CG NEWS; कोलता समाज सम्मेलन में शामिल हुए विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी
बसना । शनिवार को बसना में आयोजित कोलता समाज सम्मेलन में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी एवं कोलता समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम रणेश्वर रामचण्डी माता जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल एवं लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के कमल फूल छाप पर मतदान करने की अपील करते मोदी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये और कहा कि लगातार भाजपा परिवार में लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो रहे हैं इससे ये साबित होता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।
भाजपा में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यकर्ता को एक समान सम्मान प्राप्त होता है,हर एक कार्यकर्ता भाजपा परिवार का प्रमुख सदस्य होता है,सम्मेलन में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “अबकी बार 400 पार” को पूरा करने के साथ छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, समाज महामंत्री मथामणी बढ़ाई, संभागीय सदस्य लक्ष्मण प्रधान, आंचलिक उपाध्यक्ष अमित साहू, सभापतिगण त्रिलोचन भोई, नवीन साहू, रसिक प्रधान, विनोद बारीक,हजारु प्रधान, परमानंद प्रधान, अशोक साहू, खेमराज साहू, संजय भोई, गोविंद प्रधान, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, विश्वनाथ प्रधान, पूर्व सभापति थबीर साहू, पूर्व आंचलिक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बसंती प्रधान, उपसभापति केतब बारिक, आंचलिक सचिव लक्ष्मीनारायण भोई, नरोत्तम साहू, गोकुलानंद प्रधान, रमेश भोई संजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।