छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : महावीर जयंती पर स्वामी के जन्म कल्याणक पर निकली शोभायात्रा

भिलाई। शनिवार को सकल जैन समाज द्वारा जैन मिलन त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में सुबह भगवान महावीर स्वामी जी के अष्टधातु की प्रतिमा पर अभिषेक पूजन शांति धारा हुई। उसके पश्चात जैन मिलन अध्यक्ष मुकेश जैन एवम दानमल पोरवाल, राजीव जैनको, अरविंद जैन, निर्मल कोचर, केसी जैन, कमल चंद जैन, महावीर निगोतिया, गौतमचंद जैन एवं समाज के विशिष्ट जनों द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के भव्य शोभायात्रा सहित भव्य दिव्य चांदीनुमा रथ में सवार भगवान के माता पिता कुबेर बने अशोक जैन, छाया जैन, संजय शाह जैन ध्वजा लिये छोटे बालक-बालिकाओं, महिलाओं सहित अनेक गणमान्य शोभायात्रा में शामिल थे। युवा वर्ग साफा बांधे हुए भक्ति नृत्य के साथ भगवान महावीर के अहिंसा परमों धर्मा की जयकार के साथ भरी गर्मी में नगर भ्रमण किया। प्रेम भाईचारे का संदेश जैन समाज के लोगों ने दिया। शोभायात्रा की जानकारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने दिया। शोभायात्रा के दौरान एक विशाल बैंड वाहन रैली नगर के भिलाई नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुे लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करके पुन: जैन भवन सेक्टर 6 में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर वैशालीननगर के विधायक रिकेश सेन ने भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर वंदन करते हुए सकल जैन समाज के शोभायात्रा में शामिल हुए। भक्तों के साथ अरविंद जैन, कजोड़मल जैन, प्रदीप जैन बाकलीवाल, निर्मल जैन, अमेरश जैन, राकेश जैन, आरके जैन, विधायक प्रतिनिधि आलोक जैन, पीयुष जैन, अजीत जैन, जीनेन्द्र जैन आदि के साथ सभी का अभिवादन करते हुए जीओ और जीने दो का जयकारा लगाया। इस अवसर पर जैन मिलन द्वारा शानदार संगीत मय भजनों के साथ भोजन की व्यवस्था की गई एवं सभी का धन्यवाद किया गया एवं आभार व्यक्त किया। आज का पूरा कार्यक्रम शोभायात्रा बड़े ही शांतिपूर्ण एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। क्षितिज जैन संजय चतुर, प्रदीप जैन बाकलीवाल, अनुपम जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल, राजेश जैन निशांत जैन किशोर बडज़ात्या, कमलेश विनायक, संतोष जैन संजीव कासलीवाल, संजीव जैन, सचिन जैन नीना साधना ममता, पारस टाटिया, श्रीकांत, रवि जैन एवं सभी युवा साथियों एवं महिला क्लब प्रगति महिला मंडल एवं समाज का भरपूर सहयोग एवं संमजस्य बना रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker