CG NEWS : मतदान अधिकारी, मतदाताओं से शालीनतापूर्वक वार्तालाप करें: कलेक्टर
कोरिया। सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल बैकुंठपुर में 28 अप्रैल को 847 पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बता दें लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा संसदीय सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसके पहले आज सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम, बैकुंठपुर में दो दिवसीय पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 247 पीठासीन अधिकारी, 231 मतदान अधिकारी 1, 218 मतदान अधिकारी, 2 एवं 151 मतदान अधिकारी 3 का दो दिवसीय मतदान दल वार प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने परिक्षिणर्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान अधिकारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है।
ऐसे में मतदान अधिकारी बुजुर्ग, दिव्यांग व गर्भवती माताओ को प्राथमिकता के साथ मतदान केंद्र में वोट दिलवाए। लंगेह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन के लिए सभी सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करें, व्यवहार में किसी भी प्रकार की गुस्सा, क्रोध न दिखे और न ही किसी से करें। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने परिक्षिणर्थियो से कहा कि मतदान समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। ऐसे में मतदान अधिकारी एक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे मतदाताओं के नाम मिलाते समय सावधानी के साथ तेज गति के साथ कार्य संपन्न करें ताकि समय पर मतदान हो सके। निर्वाचन कार्यों से सम्बद्ध अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र में मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन सुविधा केंद्रों में डाक मतपत्रों से मतदान कार्य किया जाएगा।