छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव, जोगी कांग्रेस का बीजेपी में विलय

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के समस्त जिला संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आज कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के समक्ष भाजपा पार्टी में प्रवेश कर लिया है। इस दौरान सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपके प्रवेश से काफी मजबूत होगी। इसका असर भी चुनाव परिणाम पर अवश्य पड़ेगा और हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी द्वारा आठ वर्ष पूर्व गठित छत्तीसगढ़ जनताकांग्रेस (जोगी) पार्टी के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नेता एवं कार्यकर्ता शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए राजनीतिज्ञों का अनुमान है कि छजकां एवं भाजपा का यह तालमेल कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी राजनीतिक समीकरण बदल देगा।लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हो रहे इस बड़े राजनीतिक उलट फेर से कांग्रेस का राजनीतिक ताना- बाना पूरी तरह गड़बड़ा जाएगा। लोकसभा चुनाव के बीच छजकां कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का भाजपा प्रवेश भाजपा की बड़ी राजनीतिक जीत मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker